मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल मे मदर्स डे धूमधाम से मनाया


मेरठ।
मदन मोहन विद्या मंदिर विद्यालय चौधरी चरण सिंह परिसर मेरठ में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर पुष्प अर्पित किए तदोपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि मां का महत्व सर्वोपरी है। मां ही पहली पाठशाला होती है। यह दिन उन सभी माताओं को समर्पित दिन है, जिन्होंने हमें इस दुनिया में लाने, हमें पालने, सिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मां पर कविता, कहानी  तथा सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थी ने मां का महत्व बताते हुए एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड, पेपर के फ्लावर से बुके, पेंटिंग और भी सुंदर सुंदर हैंडमेड क्राफ्ट बनाएं तथा इसके जरिए से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिष्ठा भाटी जी ने बच्चों को मदर्स डे का महत्व बताया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सविता, बलबीर, प्रीति, आशा, जागृति, सीमा, हेमलता, राखी, दीप्ति, नीतू, जयश्री, सुधा मोहन, प्रियंका, हिमानी, शिखा, पूजा, शिवांगी, डबल सिंह, अनुराधा, सुन्दरी, सुधा व रामगोपाल जी आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share