पत्नी को पति की दाढ़ी नापसंद, देवर संग फरार: मेरठ में शादी के 4 महीने बाद दुल्हन ने कर दिया कांड



मेरठ में एक दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई इसलिए उसने नया कांड कर दिया। 4 महीने की नईनवेली दुल्हन देवर संग फरार हो गई। परेशान पति अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। उसने कहा कि पत्नी छोटे भाई के साथ भाग गई है। पुलिसवालों ने भागने का कारण पूछा तो कहा कि उसको मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है। कहती है तुम लंबी दाढ़ी रखते हो मुझे ये बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। इसलिए मुझे छोड़ गई। पति ने पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
दरअसल मामला मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कालोनी का है जहां के रहने वाले शाकिर का निकाह 4 महीने पहले इंचौली की अर्शी के साथ हुआ था । शाकिर दाढ़ी रखता है । शाकिर का कहना है कि उसकी दाढ़ी उसकी दुल्हन को पसंद नहीं है। कहा कि निकाह की रात से ही पत्नी लगातार उस पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही है।शाकिर ने कहा कि शादी की पहली रात पत्नी ने मुझे खुद को छूने नहीं दिया। कहने लगी तुम दाढ़ी रखते हो मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। जब मैंने कहा कि दाढ़ी से दिक्कत थी तो निकाह से पहले कहना था। अब शादी हो चुकी क्या करुं। तो वो कहने लगी कि मुझे तलाक दे दो। खुला कर दो। लेकिन मैं ऐसे कैसे तलाक दे दूं।शाकिर ने बताया कि वो कहती है कि उसके परिजनों ने दबाव में आकर शादी कराई है और साथ ही रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी । शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत की । इसी दौरान आरोप है कि शाकिर की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर से हो गया। अब शाकिर की पत्नी देवरा संग फरार हो गई । शाकिर ने पत्नी और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Please follow and like us:
Pin Share