
शोभायात्रा में अष्टधातु के भगवान परशुराम जी के विग्रह हो का नगर भ्रमण कराया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कमल दत्त शर्मा जी ने कहा कि वर्तमान युग में पूरी दुनिया को परशुराम जी की नीति की आवश्यकता है विशेष कर भारत को विषय ज्ञान या शास्त्र के तो उसमें भी तैयार और युद्ध के लिए कोई शक्ति ललकारे या मजबूर करे तो शस्त्र भी तैयार इस प्रकार की आवश्यकता आज है
यात्रा का उद्घाटन भी विवेक रस्तोगी ने किया इस अवसर पर चेतन शर्मा जी चेतन अरोड़ा जी रंजन शर्मा जी महेश शर्मा अतुल दीक्षित जी आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सच्चिदानंद शर्मा सुभाष शर्मा मुकेश शर्मा मधुमेह शर्मा सुशील बंसल राकेश गौड़ अंकित सिंघल सचिन शर्मा दीपक शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा एवं संचालन राकेश गौड़ ने किया।
इस अवसर पर पीयूष शास्त्री सुनील चड्ढा माधव विभु अरविंद शर्मा अनुज कौशिक नोनू पंडित गगनदीप गौतम प्रवीण अरोड़ा अंशुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे