मेरठ, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में महिला संगठनों ने सूरजकुंड पार्क में आक्रोश व्यस्त किया

मेरठ। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में महिला संगठनों ने सूरजकुंड पार्क में आक्रोश व्यक्त किया सिर्फ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा को संबोधित करते हुए एक प्रयास की अध्यक्ष ममता सिंघल ने कहा कि पहलगाम हमला हमारी अस्मिता पर हमला है, हर एक भारतीय पर हमला है। हमें इसका जवाब देना है अपनी एकता से अपनी ताकत से। हर एक भारतीय उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने इस कायरना हमले में अपने लाल का खोया है।
श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। महिलाओं ने इस अवसर पर केंडिल जलाकर कहा कि ये केंडिल केवल आत्मा की शांति के लिए नहीं है, ये वो चिंगारी है जिसकी एकता से आतंक को जलाकर राख करना है। बाद में महिलाओं ने रैली निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर ममता सिंघल, अध्यक्ष एक प्रयास हमारा, मंजू शर्मा और सीमा शर्मा राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी ग्रुप, पतंजलि योग शिक्षिका कमलेश जी, संगीत वार्ष्णेय, श्री कमलेश प्रकाश फाउंडेशन आदि मौजूद रहीं।

Please follow and like us:
Pin Share