मेरठ में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, कई लोगों की तबियत बिगड़ने का आरोप।

मेरठ, उत्तर प्रदेश – शहर के जाकिर हुसैन कॉलोनी में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक का खुलासा हुआ है। आरोप है कि यह व्यक्ति, जो खुद को डॉक्टर बताता है, बिना किसी मान्यता या मेडिकल डिग्री के इलाज कर रहा है और उसकी दी गई दवाओं से कई मरीजों की तबीयत बिगड़ चुकी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सुहैल सैफी है, जो जाकिर हुसैन कॉलोनी की गली नंबर 18, एमडी मस्जिद के पास रहता है। सुहैल ने अपनी फर्जी डॉक्टर की दुकान चमड़ा पेट, गली नंबर 17 में खोल रखी है, जहां वह कथित रूप से मेडिकल सेवाएं दे रहा था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुहैल की दी गई दवाओं से कई मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं। इसके बावजूद वह लगातार इलाज करता आ रहा है, जिससे इलाके में लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “यह डॉक्टर गरीब और अनपढ़ लोगों को निशाना बना रहा है। हमें समझ नहीं आता कि बिना किसी मेडिकल प्रमाणपत्र के कोई कैसे इलाज कर सकता है। यह सीधा-सीधा जीवन के साथ खिलवाड़ है।”
स्थानीय नागरिकों ने मेरठ पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में त्वरित जांच की जाए और अगर सुहैल सैफी फर्जी डॉक्टर साबित होता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
अब देखना यह है कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कितनी जल्दी और सख्त कार्रवाई करते हैं। आम जनता को जागरूक रहने और ऐसे फर्जी डॉक्टरों से सावधान रहने की जरूरत है, जो झूठे दावे कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।