
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज को किया तलब
मेडिकल थाना क्षेत्र में साथी के साथ बाइक से घर जा रही नर्सिंग होम की स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ के मामले में सिपाही अनुज समेत तीन पर केस दर्ज किया। स्टाफ नर्स द्वारा तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर आरोपी कांस्टेबल को बचाने का आरोप लगाया है। मंगलवार सुबह अस्पताल संचालकों ने मेडिकल थाने का घेराव कर हंगामा किया। एसएसपी ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज को तलब किया है। भावनपुर क्षेत्र निवासी युवती मेरठ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में स्टाफ नर्स है। देर रात वह अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रही थी। आरोप है इसी दौरान कार सवार तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथी की जमकर पिटाई की। आरोप है छेड़छाड़ करने वाले कार सवारों में सिपाही अनुज भी था। आरोप लगाया कि तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज छेड़छाड़ के आरोपी सिपाही को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, एसएसपी डा विपिन ताडा ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज को तलब किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।