विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के 11 वर्ष हुए पूरे, इस स्थापना दिवस के अवसर पर किया काफी जानी मानी हस्तियों और कलाकारों को अवार्ड 2025 से किया सम्मानित

विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वावधान में  पिछले 11 वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मेरा भारत महान, के उपलक्ष में अवार्ड सम्मान समारोह 2025 का आयोजन स्थान, अटल सभागार चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रांगण में किया गया, संस्थान के डायरेक्टर टीसी गौतम ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आज राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई जी रहे, कार्यक्रम  में  दीप प्रवजिलित श्री मुफ्ती मोहम्मद नईम वरिष्ठ  समाजसेवी, श्री अनिल ठाकुर वरिष्ठ समाज सेवी , श्री विजय कुमार  चेयरमैन, ऑक्सफोर्ड स्कूल ,   टी सी गौतम वरिष्ठ पत्रकार डायरेक्टर विशाल आर्ट ग्रुप, ने किया , साथ ही विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी मुफ्ती

मोहम्मद नईम, संजीव गुप्ता,
डॉक्टर विनय गुप्ता,
डॉक्टर अनुज शर्मा, कंवरपाल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, अनिल ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, ब्रह्म सिंह बौद्ध, धर्मेंद्र प्रधान, बुद्ध प्रकाश भगत जी वरिष्ठ समाजसेवी, वीरेंद्र कुमार गर्ग, शामिल हुए, इस  कार्यक्रम में लगभग छह स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति की थीम पर एक से बढ़कर ग्रुप के साथअपनी प्रस्तुति दी, साथ ही कई सिंगिंग कलाकारों ने अपने देशभक्ति गीत भी सुनाएं, जिसमें सिंगिंग कलाकार ग्रुप में अकरम अब्बासी, कुलदीप सिंह, उषा शर्मा, इलियास शेख, और भी कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए, कार्यक्रम में उन्नति एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अमरीन शादाब द्वारा आए हुए अतिथियों के लिए गमले में पौधे भी वितरण किए गए, विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के 12 वे स्थापना दिवस पर काफी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें विशेष रूप से मॉडलिंग के क्षेत्र में  मिस प्रिया लोधी मुंबई, मिस प्रीति प्रभाकर हापुड़, मिस रश्मि जोशी नोएडा,मिस एंजल बुलंदशहर , मिस कशिश चौधरी, मिस शगुन चौधरी हरियाणा, मिस खुशबू चौधरी आगरा, मिस वंदना सिंह मेरठ, श्रीमती संगीता सिंह मेरठ, मिस सुरभि चौहान नोएडा ,और फैशन डिजाइनर के रूप में जावेद खान,मूवी आर्टिस्ट पूजा शर्मा,मॉडल आर्टिस्ट शिखा , इन सभी को द बेस्ट यूपी आईकॉनिक अवार्ड 2025, the best up iconic award 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में बुद्ध प्रकाश भगत जी, अनिल ठाकुर, ब्रह्म सिंह बौद्ध ,मंसूर उल इस्लाम, कवर पाल सिंह,, धर्मेंद्र प्रधान,रामरतन सिंह, विकास हरित दलित समाज विकास समिति,, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, एसपी मिश्रा,श्री विनोद कुमार वर्मा, और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ अनुज शर्मा, डॉ विनय गुप्ता, एवं साथ ही महिला शक्ति के रूप में,, अलका चौधरी वरिष्ठ समाजसेविका एवं भाजपा नेत्री अध्यक्ष भोजपुरी मंडल मोदीनगर,, अमरीन शादाब अध्यक्ष उन्नति एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट,, मंजू शर्मा, तुष्टि भारद्वाज प्रधानाचार्य ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल,, शालू शर्मा,, नीतू चौहान अध्यापिका एवं अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन,,  डॉक्टर भावना शर्मा, श्रीमती चंचल वर्मा प्रधानाचार्य शालिनी मसीह, उषा चिनयॉट, इन सभी को अलग अलग क्षेत्रों में अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में विशाल आर्ट ग्रुप एव अक्की म्यूजिक यूट्यूब चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्टर आकाश गौतम द्वारा रिलीज हुए न्यू हरियाणवी सॉन्ग फरार तेरा यार,बाप रे तेरे, उड़ा देंगे, एलबम सॉन्ग की अपार सफलता के बाद न्यू हरियाणवी सॉन्ग क्षेत्र पर कब्जा सॉन्ग का मंच के माध्यम से प्रमोशन किया गया*

Please follow and like us:
Pin Share