विधवा महिला पर घर मे घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से की शिकायत

मेरठ। गुरुवार को थाना कंकरखेड़ा निवासी राजबाला नाम की महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए मारपीट करने व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता राजबाला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह
लक्ष्मीनगर, निकट-मौहम्मदपुर लाला, थाना कंकरखेड़ा, की निवासी है, प्रार्थिनी एक विधवा महिला है, और घरो में झाडू-पौच्छा करके अपना व अपने बच्चो का पालन-पोषण करती है। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की लड़की दिनांक 06.02.2025 समय करीब रात्रि 11 बजे के आस-पास घर में अकेली थी, तभी पंकज पुत्र राजेन्द्र, अनुज पुत्र राजेन्द्र, रेशपाल उर्फ सोनू पुत्र नामालूम, तुषार पुत्र मनोज, राज पुत्र नामालूम, अजय पुत्र नामालूम व दो अज्ञात लोग अपने हाथों में तमंचे लेकर जबरन प्रार्थिनी के घर में घुस आये, घर में घुसते ही रेशपाल उर्फ सोनू, पंकज, अनुज ने प्रार्थिनी के चाटे, लात व घूसे मारने शुरू कर दिये, पीछे से रेशपाल उर्फ सोनू ने प्रार्थिनी की छाती की कोली भर ली, अनुज ने प्रार्थिनी की जांघो को पकड़ लिया, पंकज, तुषार, अजय व राज ने मिलकर प्रार्थिनी के कपड़े फाड़ दिये और पेट व गुप्त अंगो पर लात-घूसे मारते रहे। जब प्रार्थिनी बदहवास अवस्था में हो गयी तो उपरोक्त लोग तमंचे के बल पर प्रार्थिनी की पुत्री अंशिका को उठाकर ले गये, और घर में रखे करीब दस हजार रूपये व लड़की की शादी के लिये, बनाये जेवर सोने के कुण्डल व चाँदी की पॉजेब भी लूटकर ले गये, उपरोक्त लोग जब प्रार्थिनी की लड़की को उठाकर ले जा रहे थे तो पंकज ने प्रार्थिनी के बाल पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर दीवार में जाकर लगा, तभी से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। मौहल्ले पड़ोस के लोगो ने प्रार्थिनी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उपरोक्त लोग अपने हाथो में तमंचा लहराते रहे, पंकज, अनुज व रेशपाल उर्फ सोनू ने हवा फायरिंग कर दी। प्रार्थिनी को मौहल्ले-पड़ोस के लोगो ने आशवी अस्पताल, जानकी विहार, अम्बेडकर रोड़ मौहम्मदपुर लाला, कंकरखेड़ा, मेरठ में भर्ती कराया। प्रार्थिनी अब भी बदहवास अवस्था में है, तथा उपरोक्त लोग गिरोहबन्द, दबंग व बदमाश किस्म के लोग है, तथा उपरोक्त लोगो का बाहरी दबंग व बदमाश किस्म के लोगो के साथ उठना बैठना है। पीड़ित ने कहा कि सभी लोग प्रार्थिनी को धमकी दे रहे है कि पुलिस में शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। उपरोक्त लोग प्रार्थिनी के साथ कुछ भी अनहोनी घटना घटित कर सकते है, या करा सकते है, यदि प्रार्थिनी की हत्या होती है या मृत्यु हो जाती है, तो उसके जिम्मेदार सभी आरोपी लोग होंगे। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Please follow and like us:
Pin Share