मेरठ के जिला पूर्ति विभाग में राशन माफियाओं का बोल बाला

दागियों द्वारा किया जा रहा है निरस्त दुकान का संचालन


भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने बताया कि मेरठ महानगर के मौहल्ला माधवपुरम की उचित दर की दुकान सी.सी.एस.3/2 को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के पदाधिकारी व राशन कार्ड धारकों की शिकायत की जांच के उपरांत आरोपों के सिद्ध होने के पश्चात् निरस्त किया, परन्तु इसके पश्चात विभाग में राशन माफियाओं का खेल शुरु हो गया और निरस्त दुकान को 5 से 6 किमी0 दूर पूनम त्रेहान की दुकान पर अटैच कर दिया गया। अटैचमेंट के बाद पूनम त्रेहान ने अटैच दुकान को निरस्त दुकान के पुराने संचालकों प्रमोद सिंघल व शिव कुमार को 10,000/-रु0 प्रति माह प्रति दुकान के हिसाब से ठेके पर दे दिया और सी.सी.एस. 3/2 उचित दर की दुकान का संचालन पुराने स्थान पर पुराने दागी लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है। इसी प्रकार सी0सी0एस0 3/2 दुकान से संचालित राजेन्द्र, वीर नगर स्थित दुकान का अटैचमेंट भी इसके द्वारा 5 से 6 किमी0 दूर चन्द्र लोक स्थित मनीषा शाक्य के यहां कराया गया है। दुकान संचालक कार्डधारकों को धमकी देते हुए कह रहे है कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते जिससे कार्ड धारकों में रोष व्याप्त है और खुद को ठगा महसूस कर रहे है। इस पूरे प्रकरण में एक राशन माफिया व एक ए.आर.ओ. की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। उन्होने बताया कि एक राशन माफिया ने एक ए.आर.ओ. से सांठ गांठ कर निरस्त दुकान के अटैचमेंट में अपनी हिस्सेदारी तय कर दुकान का अटैचमैंट कर दिया है।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया जिला पूर्ति अधिकारी, मेरठ से कल मिले थे और उन्हें इस बात से अवगत कराया था, जिसमें उन्होने कहा था कि दुकान अब वहां नहीं चलेगी और माल ट्रांर्सफर होगा। यूनियन के मण्डल अध्यक्ष द्वारा आज बताया गया कि आज भी वहीं पर दागी लोगों द्वारा राशन का वितरण करा कर निरस्त दुकान के सैल्समैन को बचाने का कार्य विभाग द्वारा किया गया है, क्योंकि निरस्त दुकान में 80 कुंतल स्टाक कम था। जब इस सम्बन्ध में उसी समय जिला पूर्ति अधिकारी, विनय कुमार से बात करी तो उन्होने इस सम्बन्ध में जांच की बात कही।
उन्होने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही आंदोलन की रुप रेखा तैयार करी जायेगी, अब गरीब जनता को इनके भ्रष्टाचार से बचाने के लिए और जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी करें ।
संदीप तितौरिया

Please follow and like us:
Pin Share