चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस


● एडीजी ने ग्रहण कराई मतदाता दिवस की शपथ

मेरठ – पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी,  जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा जागरूक मतदाता के हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के उपरांत एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओ को शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, एनजीओ, प्रिंसिपल, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 जोहा, कु0 मंतशा, कु0 नौशीन, मादिहा तथा वॉल पेंटिंग में विभिन्न कॉलेजो की टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, कुलपति चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय संगीता शुक्ला, स्वीप कार्डिनेटर डा0 मेघराज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share