जनहित फाउंडेशन मेरठ द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

PU



मेरठ – हर वर्ष पुरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। शुकवार को जनहित फाउंडेशन मेरठ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पेपला इदंरिशपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था जनहित फाउंडेशन की निदेशिका श्रीमति अनिता राणा व स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ0 दीप्ति गुप्ता भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओ के परिजन भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभांरभ सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ। स्कूल की बालिकाओं द्वारा कविता, गीत व नृत्य कार्यक्रम किये गये। संस्था की निदेशिका जी ने बालिकाओ कों उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और बताया कि हमें पढाना है और आगें बढना है। हमारे जीवन में एक लक्ष्य का होना जरूरी है जो हमें कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका निभाता है यदि आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो अपनी मां और अपनी अध्यापिकाओं के साथ उस समस्या की चर्चा को करना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए। वही प्रधानाचार्य नें बालिकाओं को नयें मंच उपलब्ध कराने की बात कही यदि आपके अन्दर कोई भी खुबी है उसकों छिपाना नही है बल्कि उसकों हमें बताना है और हमारा काम है आपको उसी क्षेत्र में आगे बढाना। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा श्रीमति अनिता राणा को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनहित फाउंडेशन कॉर्डिनेटर अजय कुमार और स्कूल की अध्यापिका रतनेश गोस्वामी, संजू यादव, आरती वर्मा, अरविन्द शर्मा व निशांत जहां का विशेष सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share