रामराज में हुआ समाजवादी पीडीए विधानसभा की मासिक बैठक का आयोजन



मेरठ। बहसूमा के रामराज में समाजवादी पीडीए विधानसभा की योगेश जाटव के आवास पर बैठक का आयोजन हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर किशोरी सिंह ने की व कार्यक्रम का संचालन किसान नेता इंद्रजीत जयंत ने किया। जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि इस पीडीए परिवार को इस कदर फैलाव की आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार से छुटकारा पा सकें और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत कर सके ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी का परचम उत्तर प्रदेश के अंदर लहर सके। और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को हस्तिनापुर विधानसभा जीतकर उनको एक तोहफा देना है क्योंकि वह हस्तिनापुर का इतिहास है कि जिस किसी भी पार्टी का विधायक हस्तिनापुर जीतकर  जाता है इस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बना जाती है वहीं पूर्व राज्य मंत्री पूर्व विधायक हस्तिनापुर विधानसभा प्रभु दयाल वाल्मीकि, प्रदेश सचिव सुदेश पाल, इंद्रजीत सिंह, योगेश जाटव, नगर अध्यक्ष साकिर फरीदी, खलील सलमानी, और विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर  ने भी पीडीए परिवार बढ़ाने की अपील की। खेमचंद जाटव ने बताया कि पीडीए कार्यक्रम को इस तरह गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचना है ताकि आने वाले 2027 विधानसभा के चुनाव में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को दोबारा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि खीरकाली से खेमचंद जाटव बहसूमा के नगर अध्यक्ष शाकिर फरीदी जिला सचिव खलील सलमानी नगर महासचिव जावेद अली राजपाल जाटव रफी सलमानी इंद्रजीत जयत प्रदेश सचिव सुदेशपाल कर्मवीर भूमि एहतेशाम इलाही सरदार इंद्रजीत सिंह रणपाल जाटव अभिषेक निर्मित यादव शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल यादव नितिन चौहान शादाब अख्तर फैयाज सैफी सलमान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share