विधायक अमित अग्रवाल व भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने किया ड्रेस टू इंप्रेस, आउट फिट स्टोर का उद्घाटन



मेरठ। रविवार को गंगानगर स्थित आर पी जी गलियारा में ड्रेस टू इंप्रेस, आउट फिट स्टोर का उद्घाटन मुख्यअतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व भाजपा नेता आलोक सिसोदिया द्वारा रिबन काटकर किया गया शोरूम की ओनर तरन गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां महिलाओं की पसंद की  हर प्रकार की ड्रेस की वैरायटी कम कीमत पर मौजूद है। शोरूम पर पहुंची मॉडल रूपांशी गुप्ता ने बताया कि यहां पर महिलाओं के पसंद के सभी प्रकार के कपड़ों की वैरायटी मौजूद है। उद्घाटन में सिमरन तोमर, सन्नी तोमर, रघुराज तोमर, सागर , प्रिंस बंटी, अंकुर, छोटू, सोनू, ज्योति, नीमा, किरन, मोहित, नितिन, सुजल, आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share