राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मेरठ मंडल के सभी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप द्वारा मेरठ मण्डल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ गाजियाबाद के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जनता के सरोकारों से जुड़े हुए विभाग है। अतः सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने पूर्व दशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रति पूर्ति योजना ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना, यू०डी० आई०डी० कार्ड दुकान निर्माण योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना तथा मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी मोटराइज्ड ट्राई साईकिल योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी योजनाओं में शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाये।

मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूडीआई०डी० कार्ड दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये सरकार द्वारा चलाया गया महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसमें प्रदेश के सभी दिव्यांगजनों का स्वालम्बन पोर्टल के माध्यम से यूनिक आई० डी० कार्ड जनरेट किया जाना है जिससे भविष्य में दिव्यांगजनो हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को दिलाये जाने में आसानी हो सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकल ससमय उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्व दशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का निरन्तर अनुश्रवण करते रहें।

समीक्षा बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण मेरठ मण्डल शरद श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण डा० प्रीतीलता, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद पीयूष चन्द्र राय दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद सुधीर कुमार त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मेरठ शैलेष राय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मेरठ अनिल कुमार त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौतमबुद्ध नगर लविश कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतमबुद्धनगर आशीष कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हापुड़ अभिषेक कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बागपत तुलिका शर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बुलन्दशहर विनीत कुमार एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बुलन्दशहर पारस नाथ यादव उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share