राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेंद्र तोमर ने केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी से की आत्मीय भेंट, महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने का दिया निमंत्रण



मेरठ – उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेंद्र तोमर ने केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय डा० चंद्रशेखर पेम्मासानी से आत्मीय भेंट की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में आज से प्रारंभ हुए महाकुंभ-2025 के भव्य आयोजन के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्हें इसमें सम्मिलित होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेंद्र तोमर ने महाकुंभ के महत्व, इसकी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और मानव एकता का प्रतीक है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास और संचार मंत्रालय डा० चंद्रशेखर पेम्मासानी ने इस निमंत्रण के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। राज्यमंत्री ऊर्जा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति, आस्था और एकता का भव्य प्रतीक है। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को एक वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की अनमोल विरासत को दर्शाता है।

Please follow and like us:
Pin Share