ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक रस्तोगी को दी बधाई



मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के कंकरखेड़ा, मेरठ स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा संगठन नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अपने अनुभव और कर्मठता से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस दौरान चेयरमैन दीपक राणा, रिठानी मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा चीनू, देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा छोटू, रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा, ग्राम प्रधान विजय नामदेव, प्रमुख व्यवसायी राहुल रस्तोगी, पार्षद रामबीर, अंकित सिंघल, सुरेंद्र आदि मौजूद रहें।

Please follow and like us:
Pin Share