एमआईईटी ने ड्रोन तीरंदाजी प्रतियोगिता जीती

गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पुष्पक द फ्लाइंग क्लब की ओर से एयरबोर्न तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में एमआईईटी के तीन छात्रों की टीम ने भी प्रतिभागी किया। टीम में बीटेक कंप्यूटर साइंस से यश कंसल,बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से नवनीत कुमार और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से आदित्य राज सिंह रहे। प्रतियोगिता में देशभर से 22 टीमों ने अपने ड्रोन के साथ तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। एमआईईटी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन डॉ हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी ने बधाई दी।