एमआईईटी मेरठ का दीक्षांत समारोह 17 मई को, एकेटीयू कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे करेंगे डिसी वितरण



मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में 17 मई को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जे.पी. पांडे करेंगे। इस अवसर पर कुल 1156 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कैंपस डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीटेक 2024 पास आउट बैच के 791, बी. फार्मा के 73, एमबीए के 166, एमसीए के 97, एम.टेक के 8 और एम. फार्मा के 21 वि‌द्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

रजिस्ट्रार शिवपूजन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉप तीन विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। बीटेक की 13 ब्रांचों सहित बी. फार्मा, एमबीए, एमसीए, एमटेक और एमफार्मा के मेधावी वि‌द्यार्थियों को यह सम्मान दिया जाएगा।

कैंपस निदेशक प्रो. (डॉ.) एस. के. सिंह ने बताया कि बीटेक (कंप्यूटर साइंस डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन को एकेटीयू यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर चांसलर अवार्ड और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) की छात्रा निकिता सिंह को यूनिवर्सिटी स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। एम.टेक (कंप्यूटर साइंस) की छात्रा शिवा चौधरी को विश्ववि‌द्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मेडल मिलेगा। इसके अलावा, नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रशांत चौहान और हर्ष चौहान को स्टार्टअप इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के उपरांत इंडस्ट्री अकादमिक इंटरैक्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें उ‌द्योगों से जुड़ी चुनौतियों और उनके संभावित समाधानों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डीन डॉ. संजीव सिंह, रजिस्ट्रार शिवपूजन सिंह, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share