श्रीस्वामी विवेकानंद कॉलेज में मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत


परिचय -पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि एवं शिक्षक
बहसूमा। क्षेत्र के गांव सदरपुर में स्थित श्रीस्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड प्रयागराज से घोषित हुआ। परिणाम के बाद कॉलेज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया और उनके उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड प्रयागराज से कक्षा 12 और कक्षा 10 मैं सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहम्मदपुर सकिश्त ग्राम प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान मोडखुर्द इंतेजार देशवाल तथा सदरपुर ग्राम प्रधान सुशील कुमार उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों को ट्रॉफी व फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें कक्षा 12 में गौरव शर्मा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और सृष्टि जैनर ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, 80% अंक प्राप्त कर रिया खंगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में हिमांशी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, खुशी 85.5  प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, कृष कुमार ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार, प्रधानाचार्या रीना ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर पुरस्कृत किया गया और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और कहा कि जिस तरह से स्कूल में अनुशासन में रहते हुए कार्य किया है। आगे चलकर ऐसे ही कार्य करने से पीछे नहीं हटेंगे अपील की। उन्होंने मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहअध्यापक श्रीमती मंजू, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती सुनीता, विचित्र कुमार, अभिषेक कुमार, राम गोपाल, मोहम्मद राशिद, अरविंद कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Please follow and like us:
Pin Share