सोमवार को कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में प्रस्तावित पूंजी निवेश में निवेशको की समस्या समाधान हेतु बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने वर्चुअल माध्यम से की। बैठक में विभिन्न कंपनियो की प्रस्तावित परियोजनाओ जैसे मोहिउद्दीनपुर में टेक्सटाईल पार्क, सोलर पार्क, कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्डचेन, ग्राम जीतपुर सरधना में बॉयो सीएनजी फ्यूल, छोटा मवाना में कॉपर एंड कॉपर एलॉय, गेझा रोड पर ब्रिज बियरिंग फॉर हाईवे-रेलवे तथा मवाना रोड सिखेरा में स्पोर्टस गुडस उद्योग में आ रही समस्याओ यथा-औद्योगिक भू उपयोग परिवर्तन एवं विद्युत सप्लाई एवं कनेक्शन से अवगत कराया गया, जिस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निवेशको की समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि निवेशको की समस्याओ को प्राथमिकता पर लेते हुये उसका निस्तारण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर एसडीएम सदर ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी व निवेशक उपस्थित रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies