
मेरठ। विकास भवन सभागार में विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 की मार्ग एवं सेतु की कार्ययोजना अनुमोदन हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में औद्योगिक/लाजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौडीकरण/सुदृढीकरण/निर्माण कार्य, शहर में बाईपास/रिंग रोड/फ्लाईओवर, धमार्थ मार्गो के चौडीकरण/सुदृढीकरण विकास हेतु निर्माण कार्य, लघु सेतु निर्माण, रेल उपरिगामी सेतु, दीर्घ सेतु, ब्लैक स्पॉट/रोड सेफ्टी, केन्द्रीय मार्ग एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत मार्गों का चौडीकरण/सुदृढीकरण, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओ हेतु मार्गों का चौडीकरण एवं सुदृकरण/नवनिर्माण/पुनःनिर्माण का कार्य सहित कुल 16 बिन्दुओ पर प्रस्ताव रखते हुये विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो द्वारा शहर के विकास हेतु अपने सुझाव भी दिये गये। विधायक ने बताया कि गांवो से शहरो की ओर आने-जाने का सिलसिला तेजी से बढ रहा है इसलिए सभी सडको का चौडीकरण, टाईल्स लगाना, सुदृढीकरण कराना, डिवाईडर बनाना, पुलिया बनाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र से जोडने वाली सडको के चौडीकरण, सुदृढीकरण कराये जाने का प्रस्ताव रखे गये है। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने संबंधित अधिकारी को शहर की आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखते हुये सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, सीडीओ नूपुर गोयल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।