राज्यस्तरीय ICT प्रतियोगिता में मेरठ की शिक्षिका विनीता सिवास का चयन

मेरठ जिले की शिक्षिका विनीता सिवास ने अपनी कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता के दम पर राज्यस्तरीय ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) प्रतियोगिता में चयनित होकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक जिले से दो उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाता है, जो ICT तकनीकों का प्रभावी उपयोग करते हुए शिक्षा को रोचक और सुलभ बनाने के लिए नवाचार प्रस्तुत करते हैं। मेरठ से श्रीमती विनीता सिवास, उ. प्रा. वि. बफ़ावत, दौराला एवं श्री विकास कुमार जीआईसी मेरठ ने लखनऊ में राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागियो के लिए राज्य स्तरीय आई०सी०टी० प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 16 मई, 2025 के मध्य परिषद के ‘कावेरी सभागार, लखनऊ में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कक्षा-शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु आई०सी०टी० एवं नवीन तकनीकी विधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर आई०सी०टी० प्रतियोगिता में मेरठ से विनीता सिवास का चयन हुआ है।

विनीता सिवास, जो उ. प्रा. वि. बफ़ावत, दौराला, मेरठ में अध्यापन कार्य कर रही हैं, ने विद्यालय में डिजिटल लर्निंग और नवीन तकनीकी उपकरणों का शानदार उपयोग कर विद्यार्थियों को नई सीखने की पद्धतियों से जोड़ा। उनकी इस पहल से न केवल छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी, बल्कि उनकी समझ और परिणामों में भी सुधार हुआ।

विनीता सिवास ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं यह सफलता अपने विद्यालय, सहकर्मियों और छात्रों के समर्थन के बिना संभव नहीं कर पाती। ICT तकनीकों के माध्यम से शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली और रोचक बनाना ही मेरा लक्ष्य है।”

Please follow and like us:
Pin Share