
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन में जनपद के नगर क्षेत्र में डग्गा मार बसों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य जनता की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था में सुधार तथा अवैध रूप से संचालित डग्गा मार बसों पर रोक लगाना। इन बसों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं एवं यातायात अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, चौक-चौराहों पर पुलिस बल द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान 5 बसों को सीज किया गया है एवं थाना रेलवे रोड व देहली गेट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही संचालकों एवं चालकों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
और जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि सड़क पर नियमों का पालन करें एवं अवैध रूप से चलने वाले वाहनों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं।