
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल के जिला अध्यक्ष श्री गंगेश कुमार ने की। बैठक में व्यापारियों के संगठन को सशक्त और प्रभावशाली बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह वर्मा के निर्देशानुसार, श्री आशीष जैन की व्यापार मंडल के प्रति सक्रियता और समर्पण को देखते हुए उन्हें मेरठ जिले का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्री आशीष जैन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
साथ ही बैठक में अमित कुमार, राहुल वर्मा और मनोज कुमार को संगठन का सदस्य नियुक्त किया गया। सभी नए नियुक्त पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक के दौरान संगठन के कई वरिष्ठ व्यापारी साथी भी उपस्थित रहे, जिनमें मुकेश जैन, राकेश गुप्ता, पुनीत शर्मा, संजय धींगरा, राघव सैनी, और पुनीत त्यागी प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और व्यापारी हितों के लिए और भी प्रभावी कार्य किए जाने की योजना बनाई गई है।