मंदिर कब्जे को लेकर थाने में भिड़े सपा और भाजपा नेता, पुलिस से बदसलूकी के बाद भाजपा नेताओं को हवालात में डाला, देर रात तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा ।

मेरठ के मवाना थाने में देर रात सपा और भाजपा नेताओ की थाने में ही भिड़ंत हो गई । पुलिस के समाने दोनों दलों के नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज हुई । हंगामा बढ़ते देख थाना पुलिस ने मामला शांत करने का प्रयास किया तो भाजपाई पुलिस से भिड़ गए इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेताओं को हवालात में डाल दिया । हवालात में पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आरोप यह है भी कि स्थानीय राज्यमंत्री के PA के नजदीकी सौरभ ने थाने में बवाल किया तो वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से सपा के पूर्व विधायक के नजदीकी विनोद गुप्ता ने थाने में बवाल किया । बवाल के दौरान थाने में खड़ी हुई महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मवाना पुलिस सपा नेताओं को कार्यालय में बैठ कर चाय पिला रही है और भाजपा नेताओं को हालत में डालकर दुर्व्यवहार कर रही है ।

हंगामा के बाद थाने पहुंचे को मवाना शुभम पटेल का कहना है कि मवाना की गुड मंडी में प्राचीन शिव मंदिर है । वहां पर मंदिर संचालक को लेकर दो पक्षों में विवाद है । मामला कोर्ट में चल रहा है । मन्दिर संचालन समिति की वर्तमान और पूर्व कमेटी के दोनों पक्ष आज थाने आए थे दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई । फिलहाल पुलिस ने मामला शांत कर दिया है ।

मंदिर संचालन को लेकर मवाना थाने पर जमकर बवाल हुआ भाजपा नेताओं को थाने की हालत में डाल दिया गया इन सभी आरोपों दरकिनार करते हुए सीओ मामला दबाने में जुटे हैं ।