
मेरठ। शहर में अनैतिक गतिविधियों के अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार मामला उल्टा नजर आ रहा है। मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस चौकी के सामने एक बार फिर वही चेहरा सामने आया है, जिसका स्पा सेंटर कुछ समय पहले सीज किया गया था। आयशा खान नाम की महिला, जिसका मंगल पांडे नगर में चल रहा स्पा सेंटर पुलिस की छापेमारी के बाद बंद कर दिया गया था, अब उसी नेटवर्क के साथ दोबारा एक्टिव हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आयशा खान और खालिद के साथ मिलकर पीवीएस के सामने एक नया मसाज पार्लर शुरू किया है। खास बात यह है कि खालिद वही व्यक्ति है, जो पिछले मामले में गिरफ्तार हुआ था और बताया जाता है कि वह आयशा खान का बहनोई है। पहले की तरह इस बार भी स्पा सेंटर की आड़ में क्या गतिविधियां हो रही हैं, इस पर अब सवाल उठने लगे हैं।
स्थिति तब और संदेहास्पद हो गई जब कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन तस्वीरों में आयशा खान और खालिद पुलिसकर्मियों को माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें साफ तौर पर यह संकेत दे रही हैं कि पुलिस और स्पा संचालकों के बीच कोई न कोई मिलीभगत जरूर है। पहले भी जेल चुंगी चौकी इंचार्ज इसी मामले में सस्पेंड हुए थे जिस स्पा सेंटर को पहले अनैतिक कार्यों के चलते सीज किया गया था, अब पीवीएस चौकी के सामने संचालन को दोबारा शुरू करना और पुलिस की मौन स्वीकृति मिलना, कई सवाल खड़े करता है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस और प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह जगह एक बार फिर गलत गतिविधियों का केंद्र बन सकती है।
अब देखना यह होगा कि मेरठ पुलिस इन वायरल तस्वीरों और आरोपों पर क्या कदम उठाती है, या यह मामला भी पहले की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।