प्रबन्ध निदेशक ने किया क्षेत्रीय कार्यालय एवं विद्युत भण्डार केन्द्र का औचक निरीक्षण

विद्युत आपूर्ति को लेकर मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. ने विक्टोरिया पार्क मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ जोन का औचक निरीक्षण कर, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि गर्मियों में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये जोन लेवल पर नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) खोले जायें। उपभोक्ता अपनी शिकायत हेल्पलाईन नं० 1912 एवं टोल फ्री नं0 1800-180-3002 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक, महोदया ने राजस्व वसूली, नेवर पेड उपभोक्ता, बिजनेस प्लान, निजी नलकूप पर मीटर लगाने सम्बन्धी सभी वाणिज्यिक पैरामीटरों पर गहन समीक्षा की और अधिकारियों को हिदायत दी की, उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली में तेजी लायी जाये। राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु उन्होंने कार्य योजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा अधिक से अधिक कैम्प लगाकर राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये ।
क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत भण्डार केन्द्र मेरठ का विधिवत् भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान विद्युत भण्डार केन्द्र पर सामग्री के सही रख-रखाव, स्क्रैप डिस्पोजल, साफ-सफाई व्यवस्था सही नही पाये जाने पर प्रबन्ध निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भण्डार केन्द्र पर सामग्री को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाये, स्क्रैप का जुलाई-2023 से पहले डिस्पोजल कराया जाये। फायर सेफ्टी इक्यूपमेन्ट की नियमित रूप से चैकिंग करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर उपस्थित रहे।