कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में “नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता” विषय पर किया गया व्याख्यान का आयोजन



मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की अनुशासन समिति के द्वारा “नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की  प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप जी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नैतिक मूल्यों का पूर्ण रूप से समावेश किया गया है जिससे  विद्यार्थी अपनी शिक्षा को ग्रहण करते हुए नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करेगा। आज वर्तमान समय में छात्राओं को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को ग्रहण करने की अत्यंत आवश्यकता है तभी वह योग्य नागरिक बनकर समाज और देश को उन्नत कर सकेंगे। इसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉक्टर अर्चना प्रिय आर्य जी ने इस विषय  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन होता जा रहा है विद्यार्थियों में शिक्षा तो है परंतु संस्कार नहीं है, विनम्रता नहीं है, एकाग्रता नहीं है, सचरित्रता नहीं है जबकि विद्या का प्रथम लक्षण है विनयशीलता । आज डॉक्टर,वकील, इंजीनियर तो बन रहे हैं लेकिन मानव निर्माण नहीं हो पा रहा ह रहा है। नैतिक मूल्यों को आत्मसात के बिना श्रेष्ठ व्यक्ति का निर्माण नहीं हो सकता इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक छात्र अपने अंदर नैतिक मूल्यों को विकसित करें। अनुशासित  रहें ताकि समाज निर्माण में अपना एक अमूल्य योगदान दे सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या के द्वारा हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट  सिद्धी गुप्ता को एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सयोजन प्रोफेसर विनीत गुप्ता के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को पूर्ण संपन्न कराने में एडिशनल चीफ प्रॉक्टर डॉ राखी त्यागी एवं अनुशासन समिति के समस्त सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share