ला.ला.रा.स्मा. मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा रक्त दान शिविर लगाया


मेरठ।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग की टीम  द्वारा “म.ऐ.एस एंव ब्लड टू डोनेट” के सौजन्य से इव्ज चोपले पर स्थित जपगा एन्ड कंपनी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
रक्त कोष प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर मे कुल 79 रजिस्ट्रेशन हुऐ एंव 77 रक्त यूनिट रक्तकोष को प्राप्त हुऐ |
प्रधानाचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने सभी रक्तदाताओ एंव संगठन कर्ता  सी.ए. प्रभात,सी.ए नितिन  के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन मे मेडिकल आफिसर डा सिद्धार्थ, रेजिडेंट् डा काजल, लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र, नर्स प्रिया,प्रताप, यशपाल, एंव प्रदीप का विशेष सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share