
मेरठ – अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मेरठ महानगर द्वारा खेल कुम्भ के संदर्भ में प्रान्त कार्यालय छात्र शक्ति भवन सूरज कुंड मेरठ पर प्रेस वार्ता की गयी। प्रान्त सह मंत्री सिमरन कर्दम ने बताया कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मेरठ महानगर द्वारा खेल कुम्भ का आयोजन 19 से 24 जनवरी तक किया जायेगा। जिसमे (बैडमिंटन, वोल्लीबॉल, खो-खो, कब्बड्डी, शूटिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, मार्शलार्ट,रनिंग) आदि विभिन प्रकार के खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छात्र व छात्राए दोनों प्रतिभाग कर सकते है। महानगर सयोजक खेलो भारत शिवम् गुप्ता ने बताया कि खेल कुम्भ का उद्धघाटन 19 जनवरी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल विभाग में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमने विधार्थियों को दो वर्गों (जूनियर व सीनयर) में बाटा है। महानगर मंत्री अभिषेक गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघठन है यह विश्व का एक मात्र संगठन है जिसमे छात्र, शिक्षक व शिक्षाविद एक साथ कार्य करते है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् द्वारा खेल कुम्भ का आयोजन पुरे देश में खेलो भारत आयाम के माध्यम से किया जा रहा है जिसमे मेरठ महानगर द्वारा खेल कुम्भ का आयोजन विभन्न स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमे प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाडियों को खेल कुम्भ के अंतिम दिन समापन समारोह में प्रमाण पत्र व मैडल देकर समानित किया जायेगा। प्रेस वार्ता में प्रांत सहमंत्री सिमरन कर्दम, महानगर मंत्री अभिषेक गोयल व महानगर सयोजक शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।