किला परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी अलियापुर, मेरठ में दीपक त्यागी की हत्या के बाद शुक्रवार को उनके आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर पहुंचे जहां उन्होंने दीपक त्यागी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार के समक्ष शोक संवेदनाएं प्रकट की। उसके बाद घटना की जानकारी लेकर मौके पर पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की और घटना का निष्पक्ष खुलासा कराने हेतु निर्देशित किया। सोमेन्द्र तोमर ने परिजनों से कहा कि घटना का सही और निष्पक्ष खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है, वहां परिवार के साथ है। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, किला चेयरमैन अमित मोहन भी मौजूद रहें।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies