
– एमआईईटी में 595 विद्यार्थियों को मिले डिजिटल उपकरण
मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीनाक्षी भराला ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन सौंपे। कार्यक्रम के दौरान बीएससी, एमएससी और बीएड के 76 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए, जबकि बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमटेक, एमबीए और एमफार्मा के 519 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. मीनाक्षी भराला ने छात्रों को तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में तकनीकी सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है, लेकिन इसके साथ ही पारिवारिक और सामाजिक जीवन को संतुलित रखना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार स्मार्टफोन और टैबलेट देकर युवाओं को डिजिटल और तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है। यह उपकरण न केवल पढ़ाई में सहायक होंगे, बल्कि रोजगार और करियर निर्माण में भी मददगार साबित होंगे। मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में सक्षम बने और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे। इस अवसर पर एमआईईटी के कैंपस निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, मीडिया हेड अजय चौधरी, डॉ. रामबीर सिंह और रजिस्ट्रार शिवपूजन सिंह सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।