जयन्त चौधरी ने एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का किया उ‌द्घाटन


– विदेशी भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के लिए एकेडमी युवाओं को करेगी सशक्त

मेरठ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का उ‌द्घाटन किया।यह एकेडमी विश्व स्तरीय कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई एक अत्याधुनिक संस्थान है। एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी भारतीय युवाओं और वैश्विक रोजगार अवसरों के बीच के गैप को भरने के लिए शुरू की गई एक ऐतिहासिक पहल है। यह संस्थान जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों की स्किल डिमान्ड्स के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करते हुए सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स के रूप में काम करेगा। श्री चौधरी ने जर्मनी जाने वाले 11 उम्मीदवारों के दल को हरी झंडी दिखाई और एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का दौरा किया। उन्होंने एकेडमी के प्रोग्राम में इनरोल हुए छात्रों से बातचीत की और सेन्टर में मौजूद एआई और वीआर फैसिलिटीज़, एडवान्स्ड लैब्स का भी अनुभव लिया। उन्होंने छात्रों से उनकी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। अपने संबोधन में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि “हमें यह पहचानना होगा कि युवा भारत, बैरियर्स को तोड़ रहा है, पारंपरिक करियर पाथ से आगे बढ़ रहा है और नए अवसरों की तलाश कर रहा है। एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी इस बदलाव का एक प्रमाण है, जोकि हमारे युवाओं को कौशल, आत्मविश्वास और ग्लोबल एक्सपोज़र से से सशक्त कर रही है जो उन्हें सफल बनाने के लिए आवश्यक है। एक शानदार इमारत और इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी संस्थान की असली ताकत उसके लोग यानी प्रशिक्षक छात्र और प्रोग्राम हैं जो उसे आगे बढ़ाते हैं। हमारे स्किलिंग बजट को ₹3,300 करोड़ से बढ़ाकर ₹6,100 करोड़ करने के साथ हम इस एकेडमी जैसी पहलों को मजबूत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवा भारतीयों को उ‌द्योग संबंधित प्रशिक्षण, भाषा कौशल और सांस्कृतिक तत्परता मिल सके। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण, वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार लोगों द्वारा होगा, और हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें वहाँ पहुँचने के लिए सही प्रकार से सहयोग मिले।”

Please follow and like us:
Pin Share