लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग  द्वारा जे. पी. रक्तदान शिविर का आयोजन



मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग की टीम द्वारा जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त कोष प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर मे कुल 26 रजिस्ट्रेशन हुऐ एंव 21 रक्त यूनिट रक्तकोष को प्राप्त हुऐ।
रक्तकोष विभाग द्रारा बैसाखी के उपलक्ष्य मे,कंकरखेड़ा स्थित गुरूद्वारे मे भी एक कैप का आयोजन हुआ था जिसमे कुल 46 यूनिट रक्त दान हुआ। प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने सभी रक्तदाताओ के प्रति आभार प्रकट किया। कैम्प के सफल आयोजन मे डा सिद्धार्थ, डा अनम,लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र, नर्स प्रिया, यशपाल,एंव प्रदीप  का विशेष सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share