पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए 10 किलोवाट एवं अधिक भार वाले उपभोक्ताओं से शत्प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश प्रबन्धन द्वारा दिये गये हैं। समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया गया है कि 10 किलोवाट एवं अधिक भार के ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा बकाया बिल जमा नही किया गया है उनसे शत्प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाये। प्रबन्धन द्वारा अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा 14 जनपदों में दिनांक 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन बिजलीघरो पर विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे है।
प्रबन्धन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि काटे गये कनेक्शनों की आकस्मिक चैकिंग की जाये। बकायेदार उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करना दण्डनीय अपराध है।
प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए अपने विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें। डिस्कॉम द्वारा नजदीकी बिजलीघर में विद्युत संग्रह कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं उपभोक्ता अपना बिजली का बिल, बिजलीघरों पर आयोजित विद्युत संग्रह कैम्प, जनसुविधा केन्द्रों अथवा ऑनलाईन जमा करा सकते हैं।