जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी-फारसी परीक्षा वर्ष 2023 में मंगलवार को आर0 पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद मेरठ के परीक्षा केन्द्र गुरूकुल सर्वोदय इण्टर कॉलिज पांचली का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी। इस सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अरबी-फारसी परीक्षा वर्ष 2023 जनपद मेरठ के 7 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में हो रही है जिसमें कुल 3276 परीक्षार्थी पंजीकृत है। आज की तिथि में 794 छात्र अनुपस्थित है। परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गयी है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies