मेडिकल कॉलेज मेरठ के टैली आईसीयू विभाग में डायलिसिस मशीन का अनावरण किया


मेरठ।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कई वर्ष पुराना मेडिकल कॉलेज है।जो कई वर्षों से जनहित व छात्रहित में लगातार कार्य कर रहा है।
मेरठ के राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रयासों द्वारा मेडिकल कॉलेज मेरठ के टैली आईसीयू विभाग में डायलिसिस मशीन प्राप्त हुई। जिसका अनावरण डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा किया गया।
डॉ बाजपेई जी ने टेलीमेडिसिन आईसीयू की जन-जन को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना एवं उन पर चर्चा की। डॉ वाजपेई ने साथ ही साथ उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से  टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों के  रोजाना पीजीआई लखनऊ द्वारा होने वाले मरीज से संबंधित इलाज के डिस्कशन की प्रक्रिया को समझा कि कैसे मेरठ मेडिकल कॉलेज मेरठ, पीजीआई लखनऊ के चिकित्सकों की मदद व सलाह लेकर मरीज का बेहतर  इलाज करने में सहयोग करते हैं! एवं एसजीपीजीआई द्वारा जुड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया को विस्तृत रूप से जाना।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सांसद जी को उनके इस सहयोग हेतु पूरे मेडिकल कॉलेज मेरठ परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया। अनावरण कार्यक्रम में एस वी बी पी चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ के मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान,एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष दहिया, टेली मेडिसिन आईसीयू के प्रभारी अधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, नर्सिंग सिस्टर अनुपमा व रजनी दास, चैतना सिंह, सीनियर, जूनियर रेसिडेंट के साथ साथ पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share