ईद-उल-फितर के मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी ने किया ईदगाहों का निरीक्षण

परिचय:-निरीक्षण करती हुई थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक


बहसूमा। ईद-उल-फितर के मध्य नजर रखते हुए मंगलवार की शाम थाना प्रभारी इन्दु वर्मा ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 6 ईदगाहों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिम्मेदार लोगों से बातजीत कर उन्हें शासन के दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए नमाज ईदगाह के अंदर ही अदा किये जाने की अपील की। यहां जिम्मेदार लोगों ने उन्हें आश्वास्त किया है कि शासन प्रशासन का निर्देश मानते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखकर नमाज अदा की जाएगी और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी। मुस्लिम समाज के लोगों ने आश्वासन मुस्लिम समाज के लोगों को सरकार एवं शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया जाएगा और सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इस मौके पर जिम्मेदार अनीश राइन, मोबीन सलमानी पत्रकार, साकिर फरीदी, सबुर सैफी आदि ने उन्हें ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की युवाओं से अपील भी की ईद के समय कोई भी स्टंट बाजी न करें और आपसी सौहार्द बनाते हुए अपना परिचय दें। इस मौके पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक विजय शुक्ला, उप निरीक्षक उदयपाल सिंह, कांस्टेबल लाखन सिंह सहित उपनिरीक्षक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share