
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू के पर्यवेक्षण में दशहरा/दुर्गा पूजा के दृष्टिगत BDDS, डॉग स्क्वायड, LIU, AS चेक टीम व स्थानीय पुलिस के साथ थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित गोल मंदिर, सेंट्रल मार्केट, सोहराब बस डिपो, शिव मंदिर मारवाड़ी मोहल्ला, शक्ति धाम मंदिर बकरी मोहल्ला थाना लालकुर्ती एवं मुख्य स्थान/प्वाइंट्स चैक किए गए। किसी भी स्थान पर कोई भी संदिग्धता परिलक्षित नहीं हुई।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोतवाली व सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रह्मपुरी की अगुवाई में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट एवं थाना प्रभारी ब्रह्मपुरी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ लिसाड़ी गांव, भूमिया पुल, माधवपुरम, खत्ता रोड, नूर नगर, सरकारी ट्यूबवेल क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।