
परिचय:-नोटिस चस्पा करतीं हुई थाना प्रभारी इन्दू वर्मा एवं उप निरीक्षक उदयपाल सिंह
बहसूमा। नाबालिक किशोरी से किया दुष्कर्म के मामले में आरोपित कोर्ट में पेश में होने के चलते कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें न्यायालय द्वारा नोटिस चश्मा कर दिया गया और मुनादी कराकर आरोपित को न्यायालय में पेश होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आरोपित न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि बीते दिनों नगर के एक मोहल्ले के नाबालिक किशोरी के साथ निक्की उर्फ शहजाद पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ पप्पू ने अपने एक साथी के साथ दुष्कर्म कर दिया था और जान से मारने की कोशिश की थी। जिस पर फॉरेंसिक जांच, क्राइम ब्रांच एवं उच्चाधिकारियों ने मौके पर आकर जांच की थी। लेकिन लेकिन कई माह होने के बाद भी आरोपित पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया और मुनादी कराकर कहा कि यदि आरोपित न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी।