
● क्षेत्राधिकारी ने मौके पर जाकर किया घटना का निरीक्षण
मेरठ – शनिवार शाम को नगर के एक मोहल्ला की 6 साल की बच्ची को दो युवक बहला-फुसलाकर उठाकर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसी मामले में पुलिस आरोपितों के घरों व संबंधित जगहों पर जाकर ताबड़तोड़ दबिश दी। रविवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल एवं थाना पुलिस इन्दू वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किये जाने के निर्देश दिये। वहीं पुलिस नगर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज में आरोपितो को खंगालने में लगी हुई है और मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह ताबिश दे रही है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। बताते चले कि नगर के एक मोहल्ला की छ साल की मासूम बच्ची को नगर के दुसरे मौहल्ले के रहने वाले दो युवकों ने पास की दुकान से बीड़ी बडल मंगवाने के नाम पर बहला फुसलाकर अपने पास बुला लिया और और बच्ची को जंगल की और ले गये थे। जिसमें दोनों आरोपितों ने बच्ची के साथ दुराचार किया। जब परिजनों ने बच्ची को तलाश किया तो बच्ची खून से लहुलुहान रास्ते में आती हुए दिखाई दे रही है। परिजन के शोर मचाने पर नागरिक जंगल की और दौड़ लिये थे। लोगों की आवाज सुनकर आरोपित दोनों मौके से फरार हो गये थे। थाना पर पीड़िता ने आरोपित शहजाद उर्फ निक्की पुत्र पप्पू रहीसुद्दीन तथा एक अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ धरपकड़ शुरू कर दी है। रविवार को क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल एवं थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। और आसपास लोगों के मौखिक बयान के लिए इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने थाना प्रभारी से जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही।
● क्या कहती है थाना प्रभारी
प्रभारी इंदु वर्मा का कहना है कि नामजद आरोपी शहजाद उर्फ़ निक्की पुत्र पप्पू उर्फ रहीसुद्दीन पर बहसूमा थाने में दो व एक भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2019 में रामराज से एक व्यापारी की स्कूटी चोरी के मामले में जेल गया था। अभी हाल ही में चोरी के मामले में ही जेल से छुटकर आया है। आरोपी अपराधिक किस्म का है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।