
मेरठ के गगोल गांव में गुरुवार सांय को टैंपो स्टैंड के पास साईकिल बनवाने के दौरान गांव के ही रहने वाले दो सगे भाईयो से विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो संगे भाईयो ने सडक पर दौडा दौडा कर बेरहमी से पीटा जिसमे एक चौदह वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई।
छात्र की मौत की सुचना मिलने पर ग्रामीणो ने हंगामा कर कर दिया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।घटना की सुचना पर एएसपी ब्रहमपुरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराया और पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गगोल गांव निवासी जयभगवान का बेटा चिराग 14 उर्फ मुरली गुरुवार शाम को अपनी साईकिल सही कराने के लिए टैंपो स्टैंड के पास गया था। उसी दौरान गांव के रहने वाले दयाचंद के दोनो बेटे कुक्कू व अनमोल भी अपनी साईकिल सही करवाने के लिए पहुॅच गए। साईकिल मिस्त्री को कुक्कू ने धमकी देते हुए बोलो पहले मेरी साईकिल सही करना नही तो दुकान बंद कर लेना। चिराग बोला मै काफी समय से खडा हूॅ पहले मेरी साईकिल सही करना इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी होना शुरु हो गई उसी दौरान कुक्कू और अनमोल ने चिराग के साथ मारपीट शुरु कर दी। चिराग बचने के लिए सडक पर दौडा लेकिन कुक्कू और अनमोल ने उसको सडक पर दौडा दौडा कर पीटा उसी दौरान अनमोल ने चिराग को पकड लिया और उसको जमीन पर गिरा दिया और कुक्कू ने उसके सीने पर लगातार घुंसे मारता रहा उसी दौरान सीने में ज्यादा चोट लगने से चिराग की संास अटक गई और सडक पर मुर्छित अवस्था में सडक पर छोड कर चले गए। सडक पर हुई मारपीट की घटना की सुचना पर पहुॅचे चिराग के परिजनो ने चिराग को उठाकर डाक्टर के पास ले गए तो डाक्टरो ने उसे देखकर म्रत घोषित कर दिया। चिराग की मौत की सुचना मिलते ही कुक्कू और अनमोल दोनों भाई गांव से फरार हो गए। इस घटना से गगोल गांव में हडकंप मच गया। घटना की सुचना पर एएसपी ब्रहमपुरी अंतरिक्ष जैन परतापुर,ब्रहमपुरी,लोहियानगर पुलिस के साथ मौके पर पहुॅचे और परिजनो और ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए आरोपियो पर सख्त से सख्त कार्रवाही की बात कही जिसके बाद म्रतक के परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए। एएसपी ब्रहमपुरी अंतरिक्ष जैन ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। चिराग के पिता जयभगवान ने परतापुर थाने पहुॅच जयचंद्र उसकी पत्नि पूजा और दोनो बेटे कुक्कू और अनमोल के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।