
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार, मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान की अध्यक्षता में मेरठ व सहारनपुर मण्डल के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अन्तर्गत अनुमन्य वित्तीय सुविधाओं की समीक्षा करना तथा बुनकरों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में मंत्री द्वारा बुनकरों की समस्याएं सुनी गईं तथा समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही, पावरलूम बुनकरों को सोलर पावर संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। बताया गया कि 2 किलोवॉट से 25 किलोवॉट तक की क्षमता के ऑनग्रिड व ऑफग्रिड संयंत्र स्थापित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बुनकर या समिति टेन्डर प्रक्रिया अथवा यूपीनेडा से पंजीकृत संस्था से संयंत्र क्रय कर सकते हैं, जिस पर नियमानुसार अनुदान दिया जाएगा।
सामान्य बुनकरों को संयंत्र लागत पर 50% शासकीय अनुदान मिलेगा, जिसमें जीएसटी और यूपीनेडा की 3% आय भी सम्मिलित है। शेष राशि स्वयं या बैंक ऋण से वहन करनी होगी।
इस अवसर पर विशेष सचिव श्री शेष मणि पाण्डे, विधायक रफीक अंसारी, सदस्य माटीकला बोर्ड संजय प्रजापति, संयुक्त आयुक्त प्रमोद चन्द्र ठाकुर, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य अधिकारी व बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।