आईआईएफएल फाईनेंस द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स जारी करके 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे

PU



मेरठ – अग्रणीनॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी (एनबीएफसी), आईआईएफएल फाईनेंस लिमिटेड द्वारा 10.25 प्रतिशतप्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स के पब्लिक इश्यू द्वारा 500 करोड़ रुपयेएकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देने, फाईनेंसिंग एवंसामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इन एनसीडीज़ कोक्राईसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा ‘‘क्राईसिल एए/स्टेबल’’ रेटिंग औरआईसीआरए लिमिटेड द्वारा ‘‘आईसीआरए एए स्टेबल’’ रेटिंग दी गईहै। इन रेटिंग्स के डिबेंचर्स को वित्तीय दायित्यों की समय पर सर्विसिंग के लिएकाफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस तरह के डिबेंचर्स का क्रेडिट रिस्क काफी कमहोता है। ये इश्यू सोमवार 7 अप्रैल, 2025 से मिलना शुरूहोंगे और बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे। आईआईएफएलफाईनेंस आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एनबीएफसी-एमएल (एनबीएफसी-मिडिल लेयर) है, जो अपनेउत्पादों द्वारा विभिन्न तरह के ग्राहकों की क्रेडिट की जरूरतों को पूरा करता है।आईआईएफएल फाईनेंस और इसकी सब्सिडियरी रिटेल एवं कॉर्पोरेट ग्राहकों को होम लोन, गोल्ड लोन, एमएसएम ईसिक्योर्ड लोन, एमएसएमई अनसिक्योर्ड लोन, पर्सनल लोन, सप्लाई चेनफाईनेंस, माईक्रोफाईनेंस, कंस्ट्रक्शन एवं रियल ईस्टेटफाईनेंस और कैपिटल मार्केट फाईनेंस पेश करते हैं। कंपनी की सब्सिडियरी आईआईएफएलहोम फाईनेंस लिमिटेड, आईआईएफएल समस्ता फाईनेंस लिमिटेड(पूर्व में समस्ता माईक्रोफाईनेंस लिमिटेड), आईआईएचएफएल सेल्स लिमिटेड औरआईआई
एफएल ओपन फिनटेक प्राईवेट लिमिटेड हैं। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिककंपनी के पास देश के कोने-कोने में स्थित 4,858 शाखाओं का विस्तृत नेटवर्क है। 31 दिसंबर, 2024 के मुताबिककंपनी (इसकी सब्सिडियरीज़ सहित) में 38,235 कर्मचारी काम करते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share