तेज आवाज में डीजे बजाया तो मुकदमे के साथ सीधे जाएंगे जेल


परिचय :-डीजे संचालन की बैठक करती हुई थाना प्रभारी
बहसूमा। त्यौहारो एवं बोर्ड परीक्षाएं पर आपसी भाईचारा सद्भाव कायम रखने के लिए मंगलवार को डीजे संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने दो टूक‌ कहा की तेज आवाज में डीजे बजाया गया तो मुकदमे के साथ सीधे जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने न्यायालय के  आदेश का हवाला देते हुए एवं सरकार द्वारा ध्वनि प्रदर्शन को लेकर चल रही कार्रवाई के मामले में उन्होंने डीजे संचालकों को चेताया और कहा कि शादी समारोह या होली के पर्व पर वाइब्रेशन के चलते अगर डीजे बजाया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। डीजे की आवाज से कई मोटिवेटिव घटनाएं हो चुकी है।  इसमें कई लोगों की हार्ट-अटैक से भी मौतें हो चुकी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का आदेश माना जाए और डीजे परमिशन के बाद नियमित आवाज पर बजाये। सभी मुद्दों पर डीजे संचालकों भली-भाती समझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने कहा कि यदि डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे बजाते हुए दिखाई दिये तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share