त्योहारों में माहौल खराब किया गया तो उसके खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई:-थाना प्रभारी इन्दु वर्मा


परिचय:-समाजसेवी की बैठक लेटी हुई थाना प्रभारी इन्दु वर्मा
बहसूमा। ईद-उल-फितर एवं नवरात्रे, रामनवमी जयंती, हनुमान जयंती तथा भीमराव अंबेडकर जयंती के मध्यनजर रखते हुए त्यौहारो को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर थाना परिसर में थाना प्रभारी ने समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित की। जिसमें थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने दो टूक कहा की जयंती के अवसर पर बिना परमिशन के कोई कार्य नहीं किया जाएगा। जयंती में डीजे नियमानुसार बजेंगे। यदि जयंती में बिना परमिशन के कार्य किया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि ईद की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। यदि सड़कों पर नमाज पढ़ी गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के गांवो में असमाजिक तत्व माहौल खराब करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग के कार्यवाही की जाएगी। वही गणमान्य लोगों से कहा कि गांव में सामाजिक तत्व के बारे में जानकारी दें समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सचिन सुकड़ी, सभासद अरुण जाटव, वीरेंद्र नागर, विष्णु कुमार, मनीष अहलावत, मोनू जाटव, मुफ्ती असजद, मोहम्मद शोएब, उस्मान, लोकेश, सुनील, रवि, डॉक्टर एहसान, साबिर, अब्दुला, अनीश राइन, प्रधान सुरेंद्रपाल, आशु चौधरी, मोबीन सलमानी, अनिल शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Please follow and like us:
Pin Share