प्रो. अतवीर के निर्देशन में निखरा आई बी एस विभाग

PU


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनिस स्टडीज विभाग में कुलपति महोदया प्रो. संगीता शुक्ला की प्रेरणा से प्लेसमेंट गतिविधि का आयोजन हुआ जिसमें 35 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे से 12 Mba, BBA छात्र छात्राओं का चयन Corizo Edutech कंपनी में 6.5 लाख सालाना वेतन पर हुआ। इस आयोजन में कंपनी की एच आर पूजा गौड़, प्लेसमेंट आफिसर डा मनु शर्मा , एम बी ए कोर्डिनेटर डा राहुल शर्मा व प्लेसमेंट सैल के सदस्य डा नीरज चौधरी  का योगदान रहा।  प्लेसमेंट आफिसर मनु शर्मा ने बताया की समय समय पर विभिन्न कंपनियों में एम बी ए,  बी बी ए के छात्र छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय से होता रहा है और आगे आने वाले समय भी छात्र हित में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर अतवीर सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Please follow and like us:
Pin Share