पति के साथ प्रेमिका को फूड वेली रेस्टोरेंट में  रगे हाथ पकड़ा जमकर की पिटाई मौका पाकर पति फरार :

जनपद हापुड़ के नगर पिलखवा में पिलर नंबर 79 और 80 के मध्य श्रीराम मेडिकेयर हॉस्पिटल के बगल में फूड वैली रेस्टोरेंट में पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका सँग रंगे हाथ पकड़ लिया दोनों मे नोंकझोक होते देख पति फरार हो गया जिसके बाद पत्नी ने महिला की जमकर पिटाई की!

Video

मामला इतना बढ़ गया! जिसकी वजह से राहगीरों की भीड़ काफी मात्रा में एकत्रित हो गई! और काफ़ी देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही!  पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया  कोतवाली पिलखुवा पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है पीड़ित पत्नी ने जोर-जोर से एकत्रित भीड़ में चिल्लाकर अपनी अपबीती सुनाई कि  महिला प्रेमिका दो बच्चों की माँ है इस ने मेरे परिवार में जहर घोल रखा है!

Please follow and like us:
Pin Share