मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, सिर में धारदार हथियार से किया वार, 17 मुकदमे दर्ज थे

रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अट्टा चिंदौड़ी में धारदार हथियार से हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह गांव के बाहर शव मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम कालू उर्फ वीरेंद्र पुत्र जयप्रकाश है। उम्र लगभग 50 साल थी। मृतक योगेश भदौड़ा गैंग का कुख्यात था।
हिस्ट्रीशीटर पर रोहटा सहित आसपास के थानों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज थे। इसमें हत्या, लूट, चोरी का भी मुकदमा था। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। इसके चलते उसकी मौत हो गई।
लगभग 10 साल पहले कालू जेल से छूटकर आया था। उसके बाद सामान्य जिंदगी जी रहा था। लेकिन सोमवार को किसी ने उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी रिजुल कुमार ने बताया-हिस्ट्रीशीटर काफी समय पहले जेल से छूटकर आ गया था। वो यहीं गांव के बाहर गन्ना सेंटर के बाहर ही सोता था। सुबह उसकी लाश वहीं मिली है। उसके सिर को फोड़ा गया है। ऐसा लग रहा है किसी ने उसके सिर में वार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सूचना सबसे पहले पड़ोसी ओमपाल ने पुलिस को दी। ओमपाल सुबह 6 बजे अपने खेत में पहुंचा वहां शव देखकर पुलिस और परिवार के लोगों को जानकारी दी। कालू उर्फ वीरेंद्र 4 भाई हैं। 6 महीने पहले ही उसके पिता की मौत हुई है। सूचना पर मृतक के भाई और परिजन पहुंचे। थाना प्रभारी रिजुल कुमार का कहना है कि धारदार हथियार से मारा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड को बुलाकर जांच की जा रही है। मृतक कालू पर कई मुकदमे दर्ज थे।

Please follow and like us:
Pin Share