
माता बगलामुखी ब्रह्मास्त्र महाविद्या धाम यज्ञशाला
अवसर: महा शिवरात्रि
महा शिवरात्रि के परम पावन और पुण्य अवसर पर माता बगलामुखी ब्रह्मास्त्र महाविद्या धाम यज्ञशाला में एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया और हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे का लाभ प्राप्त किया।
हवन यज्ञ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष रूप से भगवान शिव और माता बगलामुखी का आह्वान कर विश्व शांति, सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। यज्ञशाला का वातावरण पूरे दिन मंत्रोच्चारण, शंखनाद और भक्ति भाव से गुंजायमान रहा।
इस पावन अवसर पर उदित चौधरी, श्रीमती शिवानी चौधरी, माता श्री मंजीत चौधरी, आचार्य प्रदीप गोस्वामी, आशा गोस्वामी, गुरु सिमरन, अर्जुन सिंह वाधवा, श्री तेजस्विनी वाधवा, अभिमन्यु वाधवा, हिमांशु वर्मा, विपुल सिंघल, नरेश कुमार, मुकुल शिव सहित अनेक श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हवन उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद ग्रहण कर सभी ने पुण्य अर्जित किया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और लोककल्याण की भावना को भी सशक्त करता दिखा।